
बरेली। आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खां (रह०अलै०) का 107वां उर्स 18, 19 और 20 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दरगाह पर चादर पेश करने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजा है।
एसपी प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा दरगाह
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अखिलेश यादव ने अपने संदेश के साथ चादर भेजी है। इसे पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दरगाह पर चढ़ाएगा। प्रतिनिधिमंडल में विधायक अताउर्रहमान, अल्पसंख्यक सभा की उपाध्यक्ष तबस्सुम खान, बरेली जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी शामिल हैं।
मुख्य प्रवक्ता ने दी जानकारी
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि आला हजरत का उर्स आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देता है। समाजवादी पार्टी की परंपरा रही है कि हर वर्ष उर्स पर पार्टी की ओर से दरगाह पर चादर पेश की जाती है।






