No Slide Found In Slider.
Breaking News

BDA चार सौ हेक्टेयर में बसाएगा नई टाउनशिप…एयरपोर्ट के नजदीक जिले की सबसे बड़ी आवासीय योजना

No Slide Found In Slider.

बरेली। बड़ा बाईपास से सटकर बसाई जा रही ग्रेटर बरेली आवासीय कालोनी के बाद बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बरेली एयरपोर्ट के नजदीक चार सौ हेक्टेयर में आवासीय टाउनशिप बसाने की कवायद तेज कर दी है। करीब 10 गांवों के सैकड़ों किसानों की भूमि क्रय करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बीडीए बोर्ड बैठक में टाउनशिप काे एप्रूवल मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस कार्य में करीब एक से डेढ़ महीने का समय लगने की बात कही गई है।
इस आवासीय प्रोजेक्ट में सबसे अच्छी बात यह है कि यह टाउनशिप विकास की रफ्तार को बढ़ाने के साथ पीलीभीत बाईपास रोड पर बरेली शहर का विस्तार करेगी। इससे निकट भविष्य में हर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी। टाउनशिप बसने के बाद तहसील सदर के उन गांवों की तस्वीर भी बदल जाएगी, जिनकी भूमि क्रय की जानी है। प्रस्तावित आवासीय टाउनशिप के लिए तहसील सदर क्षेत्र के आसपुर, अडुपुरा जागीर, हरहरपुर, नवादा कुर्मियान, कुमरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनिया, अहलादपुर आदि गांवों के किसानों की भूमि क्रय की जानी है। बीडीए के अधिकारी बताते हैं कि चार सौ हेक्टेयर में प्रस्तावित टाउनशिप में करीब 20 मीटर से लेकर 40 मीटर तक चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, ताकि टाउनशिप खुली-खुली लगे। लोगों की जरूरत को देखते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम, स्कूल, पार्क आदि सामुदायिक व्यवस्थाओं की सुविधा भी मुहैया करायी जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट के नजदीक होने से अभी से टाउनशिप में आवास बनवाने को लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है। दूसरी बात, बड़ा बाईपास भी नजदीक रहेगा।

लोगों को दिल्ली और लखनऊ सहित अन्य शहरों को आने-जाने के लिए बरेली शहर से होकर गुजरना नहीं पड़ेगा। फ्लाइट की सुविधा भी नजदीक मिल जाएगी। अभी एयरपोर्ट से बेंगलुरू और मुंबई की फ्लाइट है। भविष्य में दिल्ली, कुशीनगर सहित अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट मिलनी शुरू हो जाएंगी। टाउनशिप प्रोजेक्ट से पहले ही बीडीए डिमांंड सर्वे करा चुका है।

बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि टाउनशिप के लिए बोर्ड से एप्रूवल लेना है। एक से डेढ़ महीने में एप्रूवल मिलने के बाद टाउनशिप के लिए किसानों से भूमि क्रय करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button