No Slide Found In Slider.
Breaking News

बरेली में घर-घर फहरेंगे 4 लाख तिरंगे, डीपीआरओ ने झंडे के सम्मान की अपील की

No Slide Found In Slider.

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) बरेली ने बताया कि आगामी तीन दिन के भीतर जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में कुल 4 लाख राष्ट्रीय ध्वज घर-घर पहुंचाए जाएंगे। इसका उद्देश्य हर नागरिक को तिरंगे के महत्व से जोड़ना और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है।डीपीआरओ ने कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरव और एकता का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें और उसे सही तरीके से फहराएं। फटे, गंदे या पुराने झंडों का उपयोग न करें और न ही उन्हें सामान्य कचरे में फेंके। पुराने झंडों को सम्मानपूर्वक नष्ट करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।अधिकारियों के अनुसार, झंडों के वितरण की जिम्मेदारी पंचायत स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक तय की गई है। प्रत्येक घर तक तिरंगा पहुंचे, इसके लिए ग्राम प्रधान, वार्ड पार्षद और स्वयंसेवी संगठन भी सहयोग कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से शाम तक जिले के कोने-कोने में तिरंगा लहराने की योजना बनाई गई है, ताकि हर घर देश के सम्मान में सराबोर दिखे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button