Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
बकरा ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

बहेड़ी। कोतवाली बहेड़ी परिसर में एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्र ने पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में बकरा ईद के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चर्चा की गई।
एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्र ने कहा कि बकरा ईद पर खुले में जानवरों की कुर्बानी नहीं करें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
पीस कमेटी की बैठक में बकरा ईद के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया गया। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर बकरा ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया।
बैठक में सीओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाल संजय तोमर, सैनेट्री इंस्पेक्टर अहमद हसन, चेयरमैन, नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, जे ई बिजली रमेश सैनी, जेई जल हाफ़िज़ अनबार, सलीम चन्दा,राकेश मिश्रा,वाजिद अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।