No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

सावन शुरू, सड़कें उखड़ीं: रिठौरा-अभयपुर मार्ग कांवड़ियों और ग्रामीणों के लिए बना संकट

11 महीने से जर्जर सड़क पर नहीं हुई मरम्मत, प्रधान ने समाधान दिवस में उठाई आवाज

No Slide Found In Slider.

भोजीपुरा (बरेली)। सावन का महीना शुरू हो चुका है, शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा भी निकलेगी, लेकिन भीकमपुर से रिठौरा-अभयपुर तक की सड़क पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं। पिछले 11 महीने से पूरी तरह जर्जर और गड्ढों से भरी इस सड़क पर न तो कोई मरम्मत हुई, न ही प्रशासन ने संज्ञान लिया। अब ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू ने समाधान दिवस में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया है।

7 किलोमीटर का ‘खतरा मार्ग’

ग्राम प्रधान ने बताया कि रिठौरा से अभयपुर तक का यह करीब 7 किलोमीटर लंबा मुख्य मार्ग पीलीभीत रोड को नैनीताल रोड से जोड़ता है। इस सड़क से सैकड़ों गांवों का रोजाना आवा-जाही होती है, जिसमें ग्रामीण, स्कूली बच्चे, व्यापारी और मरीज सभी शामिल हैं।

गड्ढे ही गड्ढे, धूल और जान का खतरा

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे आए दिन वाहन पलटने और फिसलने की घटनाएं होती रहती हैं। प्रधान ने बताया कि पिछले एक साल में इसी सड़क पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। तेज रफ्तार वाहनों के चलते धूल उड़ती है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।

कांवड़ यात्रा में होगा बड़ा असर

अब जबकि सावन का महीना शुरू हो चुका है, इस मार्ग से बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर गुजरेंगे। ऐसी स्थिति में यह उखड़ी हुई सड़क कांवड़ यात्रियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। प्रधान का कहना है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो भारी जनाक्रोश होगा।

प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग

ग्राम प्रधान आरिफ ने भोजीपुरा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस मार्ग को तत्काल गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग की है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रीय जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button