No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

मतदाता सूची से नाम कटने पर बरेली कांग्रेस का हल्ला बोल, जिले भर मे होगा बूथ स्तर पर संघर्ष

No Slide Found In Slider.

रिपोर्ट -देवेंद्र पटेल

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी का आरोप लगाते हुए नवाबगंज से बूथ स्तर पर संघर्ष की शुरुआत का ऐलान किया है। रविवार को आयोजित बैठक में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट रही है। यह केवल चुनावी धांधली नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा पर सीधा हमला है।सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर गांव और वार्ड में जाकर मतदाता सूची की घर-घर जांच करेंगे और जिनके नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, उन्हें दोबारा जुड़वाने के लिए कानूनी और जनांदोलन दोनों स्तर पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाबद्ध तरीके से मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है और भाजपा की यह रणनीति लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सोचती है कि प्रशासनिक दबाव और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बंधक बनाकर सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन कांग्रेस एक-एक बूथ पर डटी रहेगी और लोकतंत्र पर ताला नहीं लगने देगी। बैठक में बूथ समितियों को सक्रिय करने, मतदाता सूची की जांच करने और हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की तैनाती का निर्णय लिया गया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए गांव-गांव अभियान चलाने का संकल्प लिया। बैठक में ज़िला महासचिव शमसुल हसन, ज़िला सचिव सुधीर रस्तोगी, तौफ़ीक़ अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष दत्तराम राम गंगवार, इरशाद मंज़ूरी, वरिष्ठ नेता असलम अंसारी, सफ़ीक़ सलमानी, कुंदन लाल गंगवार, अँगन लाल, भगवान दास सागर और प्रेम बाबू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button