युवक पर धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का आरोप
शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध, गर्भपात कराने का भी आरोप

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक युवती ने युवक और उसके परिवार पर धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती का आरोप – नाम और पहचान छिपाकर बनाया संबंध
युवती का कहना है कि वह कुछ समय पहले थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एयरफोर्स गेट के पास स्थित एक कैफे में काम करती थी। इसी दौरान कैफे मालिक ने अपना नाम बदलकर अपने आप को हिंदू युवक बताकर उससे दोस्ती की और बिजनेस पार्टनर बनाने की बात कही। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए।
कई बार कराया गर्भपात
तहरीर के मुताबिक, बाद में युवती को पता चला कि युवक का असली नाम आलम है और वह शादीशुदा है, उसके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि युवक ने झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए, जिनके दौरान वह तीन से चार बार गर्भवती हुई। हर बार युवक ने दबाव डालकर बरेली और आसपास के अस्पतालों में गर्भपात करा दिया।
शादी से इंकार, मारपीट और धमकी का आरोप
युवती का कहना है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करता रहा। अब उसने साफ कह दिया है कि वह शादी नहीं करेगा। विरोध करने पर मारपीट करता है। इतना ही नहीं, आरोपी के परिजन भी धमकी देते हैं कि अगर उनका बेटा जेल गया तो युवती को जान से मार देंगे।
पुलिस में दी शिकायत
पीड़िता ने थाना इज्जतनगर पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।