No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

होटल ग्रांड निर्वाणा में बार उद्घाटन पर हंगामा, नशे में धुत युवकों की भिड़ंत, बाउंसरों ने भी की पिटाई; कई घायल, सात हिरासत में

No Slide Found In Slider.

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एयरफोर्स स्टेशन के पास स्थित होटल ग्रांड निर्वाणा में बुधवार रात बार के उद्घाटन के दौरान शराबी युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ी कि होटल में अफरा-तफरी मच गई। झगड़े के दौरान बाउंसरों ने भी युवकों को गिरा-गिराकर पीटा। इस घटना में कई लोग घायल हुए।

दो घंटे तक हंगामा चलता रहा और वहां मौजूद महिलाएं भी सहमी रहीं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सात युवकों को हिरासत में लिया।

पुलिस कार्रवाई

इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना पर फोर्स के साथ एसआई अरुण कुमार को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने शौर्य प्रताप सिंह (शिव स्टेट), ध्रुव मौर्य (कर्मचारी नगर), रिषभ अग्रवाल (गंगापुर), रोहित शर्मा (मारवाड़ीगंज), लक्ष्य देवल (स्वरूप नगर), अनमोल अग्रवाल (गुलाब नगर) और आदित्य चौरसिया (त्रिवेणी कॉलोनी) को हिरासत में लिया। सभी पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि युवक एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं। होटल के बाउंसर युवकों को गिराकर मारते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग खून से लथपथ भी दिखाई दिए, जबकि पीछे से महिलाओं की चीख-पुकार और गाली-गलौज की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं।

बार लाइसेंस पर उठे सवाल

जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि होटल को पिछले माह ही बार का लाइसेंस जारी किया गया था। लाइसेंस के लिए कड़ी शर्तें लागू होती हैं। अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो लाइसेंस निरस्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए मामले की जानकारी मिली है और अब जांच कराई जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button