No Slide Found In Slider.
Breaking News

शराब पीने से दो की मौत, एक गंभीर…मृतक की पत्नी ने लगाया साथी पर शराब में जहर देने का आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। ट्यूबवेल पर बैठकर शराब पीने के दौरान तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए तीनों को शहर लाया जा रहा था, लेकिन दो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीसरे को उपचार के लिए शहर केनिजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहो उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना से क्षेत्र में हडकंप मचा गया, सूचना पर प्रशसनिक व पुलिस अधिकारी व आबकारी टीम मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही बजह का पता चलेगा।

थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव तिगाई दत्त नगर निवासी गणेश ने बताया कि भगवान दास का भतीजा हरियाण से शराब लेकर आया था। शुक्रवार का ही गांव के विजयपाल के ट्यूबवेल पर गांव के ही 35 वर्षीय रामवीर पुत्र पर्वत, 60 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लालेराम ने भगवान दास उर्फ नेकसू के साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद तीनो की हालत बिगड़ गई। परिजन तीनों को लेकर अस्पताल के लिए दौड़े रास्ते में लाते समय रामवीर व सूरजपाल की मौत हो गई। जबकि नेकसू का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर सीओ आंवला नितिन कुमार, थाना प्रभारी अलीगंज, समेत प्रशासनिक अमला व आबकारी टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामपाल की पतनी गुड्डो देवी ने भगवान दास पर शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। उसका कहना है, की भगवान दास ने शराब में जहर देकर उसके पति की हत्या कर दी। अगर शराब में जहर नहीं मिला होता तो उसके पति की मौत नहीं होती। शराब तीन लोगों ने पी तो भगवान दास कैसे बच गया।

एक ही गांव में दो परिवार में मातम गया, जिससे गांव में गमगीन मा है। मृतक रामवीर अपने छोटे-छोटे बेटेऔर दो बेटी छोड़ गया है। जब सूरजपाल के एक बेटा और बेटी सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button