जितेंद्र गंगवार तीसरी बार बने प्रांतीय मंत्री…ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, उत्तर प्रदेश का अधिवेशन लखनऊ में सम्पन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार को राजधानी लखनऊ के सेढी ग्रैंड होटल में संपन्न हुआ। अधिवेशन में जितेंद्र गंगवार को एक बार फिर प्रांतीय मंत्री पद पर निर्विरोध चुना गया। यह लगातार तीसरी बार है जब उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया है।
निर्विरोध चुने गए जितेंद्र गंगवार
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रदेशभर से आए जिला अध्यक्षों, जिला मंत्रियों और प्रांतीय प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से जितेंद्र गंगवार को प्रांतीय मंत्री पद के लिए चुना। उनके निर्विरोध चुने जाने पर अधिवेशन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
जताया आभार
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जितेंद्र गंगवार ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और ग्राम पंचायत अधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह निरंतर संघर्षरत रहेंगे।
अधिवेशन में हुआ विमर्श
अधिवेशन में ग्राम पंचायत अधिकारियों की सेवा शर्तों, पदोन्नति, पेंशन और अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया।