उत्तरप्रदेशबरेली
टेपों की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत

बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के करेली पक्का मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सोमपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के भाई हरिओम कश्यप ने बताया कि 7 सितम्बर को सोमपाल घर से बरेली के लिए आ रहे थे। गांव के मोड़ पर सड़क पार करते समय टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान मंगलवार रात उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने टेंपो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक की पत्नी हरकली का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में पांच बेटे और दो बेटियां हैं। सोमपाल करेली में सरकारी कोटे की दुकान चलाते थे।