डॉ. नफीस के मैरिज हॉल पर बुलडोज़र की सख्ती, सैलानी में भी अतिक्रमण ढहा

बरेली। 26 सितंबर के उपद्रव के बाद प्रशासन ने उपद्रवियों और उनके करीबियों की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और नगर निगम की टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा के खास कारिंदे और आईएमसी नेता डॉ. नफीस के जखीरा स्थित रजा पैलेस मैरिज हॉल पर बुलडोज़र चला दिया। हॉल की बाउंड्री और अंदर बने हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया।
दूसरी ओर, पुराने शहर के इलाके सैलानी में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 15 दुकानों के आगे बढ़ाए गए हिस्सों को तोड़ा। कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
ऐसे हुई कार्रवाई
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे बीडीए और नगर निगम की टीमें पुलिस बल के साथ जखीरा पहुंचीं। दो बुलडोज़रों के साथ शुरू हुई कार्रवाई ने इलाके में दहशत फैला दी। सबसे पहले रजा पैलेस मैरिज हॉल की बाउंड्री पर बुलडोज़र चला। इसके बाद अंदर बने अवैध हिस्सों को ध्वस्त किया गया। बीडीए अधिकारियों ने निर्माण को नियम विरुद्ध बताते हुए इसे गिराया।
इसी दौरान पुराने शहर के सैलानी इलाके में भी नगर निगम की टीम बुलडोज़र लेकर पहुंची। टीम को देखते ही दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदारों ने शटर गिरा दिए। निगम ने केवल दुकानों के आगे बढ़ाए गए हिस्सों को हटाया। करीब 15 दुकानों का अतिक्रमण ढहाया गया।