रामगंगा चौबारी मेला शुरू तीन दिन तक ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, बदले गए कई रूट
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी, श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने में जुटा प्रशासन

बरेली। आस्था, परंपरा और जनश्रद्धा के प्रतीक रामगंगा चौबारी मेला का रविवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।
संतोषी माता मंदिर एवं मेला महाशिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक मेले में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और संत-महात्माओं ने हवन-पूजन कर शुभारंभ किया।
मेले के साथ ही रामगंगा घाट और चौबारी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पांच नवंबर को, ट्रैफिक डायवर्जन लागू
कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान पर्व 5 नवंबर को है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए बरेली पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।
3 नवंबर की सुबह 8 बजे से लेकर 5 नवंबर की रात 10 बजे तक भारी वाहनों और रोडवेज बसों का बरेली-बदायूं मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि रामगंगा पुल और चौबारी मार्ग पर किसी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली या बड़े वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
इसके लिए अलग-अलग प्वॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और विशेष पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन व बसें भमोरा, देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाइपास मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगी।
लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहन — देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाइपास मार्ग से गुजरेंगे।
लखनऊ व शाहजहांपुर की ओर से बदायूं जाने वाले वाहन — फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा मार्ग से भेजे जाएंगे।
दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद से बदायूं जाने वाले वाहन — झुमका तिराहा, बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा मार्ग से गुजरेंगे।
देवचरा से रामगंगा की ओर किसी भी भारी वाहन की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
पुलिस ने बनाई निगरानी की खास योजना
मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों और पुलिस पेट्रोलिंग टीमों की निगरानी रहेगी। रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग अलग-अलग जोन में तय की गई है।
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
खास बिंदु
– 3 से 5 नवंबर तक भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक
– रामगंगा पुल और चौबारी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित
– वैकल्पिक मार्गों से बसें और ट्रक डायवर्ट किए जाएंगे
– पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम मेले में तैनात






