महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली। थाना देवरनिया में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की,जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। महिला की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
महिला के अनुसार उसका पति सोनीपत मे रहकर मजदूरी करता है । इसी वजह से अक्सर बाहर रहता है।। महिला के गाँव के जितेन्द्र व दुर्वेश व चन्द्रपाल ने पूर्व में दिनांक 08.02.2025 को महिला के साथ घटना घटित की थी।
महिला ने थाना देवरनियां पर उक्त घटना के सम्बन्ध में दिनांक 09.02.2025 को 63/2025 पर अन्तर्गत धारा-296, 115(2), 79 बीएनएस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। तीनों महिला पर लगातार मुकदमे में सुलह करने का दबाब बनाते आ रहे थे। महिला के मना करने पर कई बार उसे व उसके परिवार को अंजाम भुगतने व जान से हाथ धोने की धमकी दे रहे थे। 7 सितम्बर की रात महिला ने बताया आरोपी उसके घर के अंदर घुस आये और माँ बहन की गालियों देते हुए धमकी देकर छेड़छाड़ कर फैसले का दबाव बनाने लगे।
महिला के शोर मचाने पर महिला की देवरानी, व पडोसी अन्य बहुत सारे लोगो ने आकर बचाया। तीनों जाने से मारने की धमकी देते हुए चले गये । महिला इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की तैयारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। और जांच में जुट गई है।