बरेली: आवारा गोवंशों के हमले में मासूम बच्चा घायल, कॉलोनीवासियों में आक्रोश, डेयरी संचालकों पर उठे सवाल

बरेली। थाना बारादरी के पवन विहार फेस कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के बाहर खेल रहा दो साल का मासूम बच्चा अचानक कुछ आवारा गोवंश पशुओं के हमले का शिकार हो गया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके शरीर पर गहरी चोटें और गुम चोट के निशान पाए गए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। कॉलोनी में लंबे समय से आवारा गोवंशों का आतंक बना हुआ है, जिससे आए दिन सड़क पर चलते वाहन चालकों और छोटे बच्चों को जान का खतरा बना रहता है। लोगों ने आरोप लगाया है कि बरेली के कई डेयरी संचालक जब गायों से दूध नहीं निकाल पाते, तो उन्हें यूं ही सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे ये पशु आवारा हो जाते हैं और आम लोगों के लिए खतरा बनते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी भारत के बरेली जिलाध्यक्ष अजय पटेल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बरेली पुलिस और ज़िलाधिकारी बरेली को टैग करते हुए इस घटना की शिकायत की और ऐसे लापरवाह डेयरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।