मदरसे के हॉस्टल में छात्र का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेंटर ऑफ इस्लामिक स्टडीज जामीतुर रज़ा मदरसे में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हॉस्टल के कमरे में एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद ओवैस के रूप में हुई, जो बिहार से बरेली आकर अलमियत का कोर्स कर रहा था। छात्र का शव हॉस्टल के कमरा नंबर 87 में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
न सुसाइड नोट मिला, न मौत की वजह साफ — जांच में उलझी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, ओवैस लंबे समय से मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो मदरसा स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद उसका शव कमरे में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही सीओ व थाना प्रभारी फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट ने कमरे से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
परिजन बिहार से रवाना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो बिहार से बरेली के लिए रवाना हो चुके हैं। ओवैस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि, “मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही हो पाएगी।” अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामला और उलझ गया है।
मदरसे में दहशत, छात्र सहमे
मामले की जानकारी मिलते ही मदरसे में हड़कंप मच गया। छात्रों के बीच दहशत और आशंका का माहौल है। मदरसा प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है और छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस सभी छात्रों और प्रबंधन से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी बोले — “हर एंगल से जांच कर रही पुलिस”
सीबीगंज थाना प्रभारी ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई साजिश या हत्या का संकेत मिला तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।