एनएसपीबी शहीद भगत सिंह आई हॉस्पिटल में मरीजों को मिला सेवा और सम्मान

बरेली। एनएसपीबी शहीद भगत सिंह आई हॉस्पिटल, बरेली में मानव सेवा और सामाजिक सहयोग का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। अस्पताल में डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना के मंडल अध्यक्ष रोहिलखंड हरेंद्र सिंह पटेल के सहयोग से कंबल भेंट किए गए तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
डिस्चार्ज के दौरान सेवा भाव की पहल
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल से स्वस्थ होकर लौट रहे मरीजों का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की गई। कमल पुष्प वितरण के साथ-साथ जरूरी दवाइयों की निशुल्क व्यवस्था कर मरीजों और उनके परिजनों को राहत दी गई।
सामाजिक सहयोग की सराहना
इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन एवं मौजूद लोगों ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य जरूरतमंदों के लिए बड़ी मदद साबित होते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।






