बिथरी में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, 6 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
हजारों वर्गमीटर में कॉलोनी काट रहे थे भूमाफिया, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाल जमींदोज

बरेली। विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बिथरी चैनपुर, सैदपुर खजुरिया और उमरिया क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही छह कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान साइट ऑफिस, बाउंड्रीवाल और भूखंड चिह्नांकन को पूरी तरह मिटा दिया गया।
बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार के अनुसार बिथरी चैनपुर के गांव सैदपुर खजुरिया निवासी आरिफ गाजी और जीशान लगभग 7000 वर्गमीटर में कॉलोनी काट रहे थे। इसी गांव के तौफीक खान ने करीब 5000 वर्गमीटर में साइट ऑफिस व भूखंड चिह्नांकन शुरू कर दिया था। वहीं, बंटी खान भी 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित कर रहा था। उधर, गांव उमरिया में आसिम और नसीम ने करीब 5000 वर्गमीटर में, जबकि वाहिद खान ने 1500 वर्गमीटर और उवैस खान ने भी 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया था।
ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण
बीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर की गड़गड़ाहट के बीच साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाल चंद मिनटों में जमींदोज हो गए। इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया।
पूरी टीम रही मौजूद
कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता सीताराम, सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। बीडीए अधिकारियों ने साफ कहा है कि बिना स्वीकृति कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।