No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

No Slide Found In Slider.

बरेली। बवाल के बाद अब पुलिस और प्रशासन की नजर मौलाना के सहयोगियों पर है। मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण की गाज तौकीर के एक और सहयोगी पर गिरी। बीडीए ने नरियावल के पास मौजूद हमसफर बरातघर को सील कर दिया। ये शादी हॉल जरी कारोबारी का बताया जा रहा है। दूसरी कार्रवाई सुर्खा बनखाना में की। यहां पार्षद के अवैध चार्जिंग स्टेशन की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया।
मंगलवार को शाहजहांपुर रोड स्थित जिस हमसफर मैरिज हॉल पर बीडीए ने सील लगाई वो सूफी टोला के रहने वाले जरी कारोबी शराफत का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो शराफत आईएमसी प्रमुख मौलाना का बेहद करीबी था। मौलाना की पार्टी की मीटिंग से लेकर पार्टी के तमाम कार्यक्रम आए दिन इस हॉल में आयोजित किए जाते थे। बीडीए के मुताबिक मैरिज हॉल का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। लिहाजा सील लगाने के बाद यहां नोटिस चस्पा किया गया।
दूसरी कार्रवाई सुर्खा बानखाना में हुई। आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले मन्नानी मियां के दामाद मोहसिन रजा के घर बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही की है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button