बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी : 257 गुमशुदा मोबाइल बरामद, 50 लाख के फोन लौटे असली मालिकों को
साल 2025 में अब तक 2089 मोबाइल किए बरामद, कीमत करीब 4.2 करोड़ — जनता में बढ़ा पुलिस पर भरोसा

बरेली। जनपद बरेली पुलिस ने आम जनमानस के गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में एक बार फिर शानदार सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बरेली के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सितंबर माह में कुल 257 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में बरामद मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (यातायात) बरेली ने स्वयं मोबाइल लौटाए और नागरिकों से पुलिस के सहयोगी बनने की अपील की।
मोबाइल प्राप्त करते समय लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष झलक रहा था। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन बरेली पुलिस की ईमानदारी और तकनीकी दक्षता ने उनका भरोसा फिर से जीत लिया।
हर माह चलाया जा रहा है ‘गुमशुदा मोबाइल खोजो अभियान’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में जिले के सभी थानों में हर माह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल, साइबर टीम और थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम गठित की गई है।
टीम CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करती है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फोन उसके असली मालिक को सौंपा जाता है।
साल 2025 में अब तक 2089 मोबाइल बरामद
बरेली पुलिस की इस सतत मुहिम के तहत वर्ष 2025 में अब तक कुल 2089 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 4.2 करोड़ रुपये है।
यह उपलब्धि न केवल पुलिस की तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जनसेवा भावना को दर्शाती है, बल्कि पुलिस की जन-जवाबदेही और संवेदनशीलता का भी प्रमाण है।
जनता का बढ़ा भरोसा, पुलिस का ऊँचा मनोबल
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों का कहना था कि ऐसे अभियानों से जनता का पुलिस पर भरोसा मजबूत होता है और कर्मियों का मनोबल भी ऊँचा उठता है।
मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने कहा — “पुलिस ने जो किया, वो उम्मीद से बढ़कर है। ये सिर्फ मोबाइल नहीं, भरोसा लौटाने की कोशिश है।”
अभियान आगे भी रहेगा जारी
बरेली पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
इस पहल का मकसद न केवल लोगों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि अपराध नियंत्रण और तकनीकी पुलिसिंग को और प्रभावी बनाना भी है।