बरेली में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कटौती: इन दो सीटों से हजारों की संख्या में ‘गायब’ हुए वोटर्स

बरेली। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है, जिसके बाद काफी हद तक स्थित नजर आने लगी है। अंतिम मतदाता सूची में शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाताओं के नाम कटने की संभावना जताई जा रही है। इन दो विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सात में 10 से 12 प्रतिशत वोट कटने के आसार हैं।
चुनाव आयोग के आदेश पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है। उसमें से डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम, दिवंगत हो चुके मतदाताओं के नाम हटाए जाने हैं, ताकि सूची अद्यतन हो सके। बरेली जिले में 2025 की सूची के अनुसार 34.05 लाख से अधिक मतदाता हैं।सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्र भरवाने का काम करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। सबसे पीछे शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां अभी 60 प्रतिशत भी काम नहीं हो पाया है। इस आंकड़े के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर और कैंट में सबसे अधिक नाम कटेंगे।
इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि इन दो विधानसभा क्षेत्रों में ही तमाम सरकारी-अर्धसरकारी और प्राइवेट कार्यालय हैं, जिनमें तमाम लोग दूसरे जिलों व राज्यों के भी कार्यरत रहे हैं। बीते वर्षों में उनके तबादले हो गए या फिर सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने मूल स्थान चले गए। कई लोग पूर्व के वर्षों में दिवंगत भी हुए।






