No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

संगठित सट्टा गिरोह पर बारादरी पुलिस का शिकंजा

बंद कमरे में चल रहा था सट्टा कारोबार, 9 गिरफ्तार,15,910 रुपये नकद बरामद

No Slide Found In Slider.

मुख्य सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू और अर्जुन उर्फ पापी फरार

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने मो. गंगापुर स्थित किराए के मकान में देर रात दबिश देकर संगठित गिरोह बनाकर सट्टा खेल रहे नौ आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 15 हजार 910 नगद सट्टा पर्चियां, कैलकुलेटर, पैड, और लकड़ी की चौकियां भी बरामद की हैं।

किराए के कमरे में बनाकर रखा था सट्टा अड्डा

सूत्रों के अनुसार, शातिर सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू ने मो. गंगापुर की एक गली में किराए का मकान लेकर सट्टा घर तैयार किया था, जहाँ से रोजाना हजारों का दांव चलता था। यह मकान आगे और पीछे दोनों ओर से बंद किया गया था ताकि पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी पीछे के दरवाजे से फरार हो सकें। पुलिस को जब सूचना मिली तो प्रभारी निरीक्षक बारादरी ने टीम गठित कर तत्काल दबिश दी।नमौके से 9 सट्टेबाज गिरफ्तार हुए, जबकि मुख्य सट्टा संचालक तन्नू और उसका साथी अर्जुन उर्फ पापी फरार हो गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. शाकिब पुत्र नदीम, निवासी शहबाद दीवान खाना, थाना प्रेमनगर

2. बाबूलाल पुत्र गिरिराज, निवासी बीडीए कॉलोनी, थाना सुभाषनगर

3. गुलफाम पुत्र अफसर अली, निवासी गली मनियारा, थाना कोतवाली

4. मौसिम पुत्र सलीम, निवासी रजा चौक, थाना किला

5. श्याम पुत्र कांति प्रसाद, निवासी मठ चौकी, थाना कोतवाली

6. शिव कुमार पुत्र रामचंद्र, निवासी गढ़ैया, थाना किला

7. प्रेम कुमार पुत्र दामोदर दास, निवासी नरकुलागंज, थाना प्रेमनगर

8. देवीराम पुत्र नारायनदास, निवासी बांके की छावनी, थाना प्रेमनगर

9. कल्लूराम पुत्र नंदराम, निवासी बांके की छावनी, थाना प्रेमनगर

सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रहे है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button