नवाबगंज न्यूज. *दबंगो ने गिराई बुजुर्ग के प्लाट की बुनियाद* खबर नवाबगंज के मोहल्ला कुरैश नगर वासी रईस अहमद का प्लाट इस्लाम नगर में है। कुछ दबंग किस्म के लोगो ने कब्जा करने की नीयत से बुजुर्ग रईस अहमद के प्लाट की बुनियाद गिरा दी। पीड़ित ने नवाबगंज कोतवाली में तहरीर देकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बाइट. पीड़ित रईस अहमद। रिपोर्टर. विवेक शर्मा