No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

दहेज में कार की मांग पर तोड़ा रिश्ता, लड़की ने किया आत्महत्या का प्रयास

No Slide Found In Slider.

बरेली। दहेज लोभियों की हैवानियत का एक और मामला बहेड़ी क्षेत्र से सामने आया है, जहां पहले तो शादी का रिश्ता पक्का कर लड़की वालों से गोदभराई और टीका में नकद रुपये व सम्मान लिया गया, लेकिन बाद में 15 लाख की कार की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया गया। इस धोखे और मानसिक प्रताड़ना से आहत लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम शरीफनगर थाना देवरनिया निवासी राजेन्द्र सिंह ने चार माह पूर्व अपनी पुत्री का रिश्ता ग्राम ज्योरा, तहसील नवाबगंज निवासी उमाशंकर पुत्र देवीदास के साथ तय किया था। 6 जून 2025 को लड़के पक्ष के 16-17 रिश्तेदारों की मौजूदगी में गोदभराई की रस्म पूरी की गई, जिसमें उमाशंकर का बड़ा भाई हेमराज और भाभी प्रेमवती भी शामिल थे।

परिजनों ने बताया कि गोदभराई और टीका रस्म में उमाशंकर पक्ष को ₹2,51,000 नकद और अन्य उपहार भेंट किए गए। रिश्ते के बाद लड़का और लड़की फोन पर नियमित बातचीत कर रहे थे।

 कार दो, नहीं तो रिश्ता खत्म

कुछ दिन बाद उमाशंकर ने लड़की से कहा कि वह एक बड़ी कंपनी में कार्यरत है और उसे अपने पिता से 15 लाख रुपये की कार दिलवानी होगी। जब लड़की ने यह बात पिता को बताई और परिवार ने असमर्थता जताई, तो लड़के ने रिश्ता खत्म कर दिया।

इस धोखे और तिरस्कार से आहत लड़की गहरे मानसिक तनाव में चली गई और कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है। परिजनों ने जब यह बात लड़के के भाई हेमराज को बताई, तो उसने धमकी दी कि “अगर पुलिस या कोर्ट गए तो जान से मार देंगे।”

 कानूनी शिकंजे में आएंगे आरोपी

राजेन्द्र सिंह का आरोप है कि यह परिवार पहले भी कई बार इस तरह फर्जी रिश्ते कर लोगों से दहेज ठग चुका है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी बहेड़ी से शिकायत कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, धमकी और महिला सुरक्षा से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button