No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने लापरवाही पर तीन आशा समेत चार की सेवा समाप्त की

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिला स्वास्थ्य समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक में डीएम अविनाश सिंह ने कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। डीएम ने वेब परिवारों की समीक्षा के बाद निर्देश दिए थे कि जो परिवार टीकाकरण नहीं करा रहे हैं इसकी सूची जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को देकर राशन वितरण पर रोक लगा दी जाए। टीकाकरण नहीं कराने वाले परिवारों पर एसडीएम स्तर से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि तहसील बहेड़ी के विकासखंड शेरगढ़ का एक ग्रामीण कह रहा है कि 10 रुपये दो तब टीकाकरण कराउंगा। इस पर डीएम ने कहा कि एक व्यक्ति की वजह से समाज को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने युवक पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र में कार्य के प्रति लापरवाही करने वाली आशा वर्षा सक्सेना, रानी, प्रभापाल, साधना शर्मा, चांदनी रस्तोगी, कल्पना, आशा देवी, डौली की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव बैठक में रखा गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर में तैनात आशा मोना, निरंजना, रजनी की सेवाएं समाप्ति पर डीएम ने सहमति प्रदान की। इसके साथ ही नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुरम पर तैनात संविदा सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश के आशा भुगतान वाउचर को रद्दी में देने के आरोप के मामले में जांच कमेटी ने आरोप पुष्ट पाए। इस पर ज्योति प्रकाश भी सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button