No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

महिला अधिवक्ता की रहस्यमयी मौत, ससुराल पर दहेज प्रताड़ना के आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान महजबीन के रूप में हुई है, जो एडीजे असगर अली की भतीजी बताई जा रही हैं। अचानक मिली मौत की सूचना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।

महजबीन के पिता डॉ. हाशिम अंसारी, निवासी सहसवानी टोला, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी इसी वर्ष 27 फरवरी को शाहबाद, थाना प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले डॉ. तलहा से हुई थी। शादी को मात्र नौ महीने हुए थे, कि गुरुवार सुबह परिवार को महजबीन की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजन तत्काल शाहबाद स्थित ससुराल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन था।

परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही महजबीन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार परिवार ने समझौते की कोशिश भी की, लेकिन परेशानियां बढ़ती ही चली गईं।

उधर, पुलिस का कहना है कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलते ही मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button