No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

 दबंग पड़ोसियों का आतंक, अधिवक्ता के परिवार पर दूसरी बार हमला, अब खुलेआम मिल रही जान से मारने की धमकी

No Slide Found In Slider.

बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुडिया भीकमपुर में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक महिला अधिवक्ता का पूरा परिवार दिन-दहाड़े हमले और जान से मारने की धमकियों से सहमा हुआ है। मात्र तीन दिन के अंदर दो बार घर में घुसकर मारपीट करने और अब खुलेआम “एक-दो दिन में यमराज से मिलवाने” की धमकी देने का मामला सामने आया है।

मामले की पीड़िता किरण देवी (पेशे से अधिवक्ता) ने बताया कि 26 नवंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे उनके पड़ोसी बाबूराम उर्फ हरीश, जयप्रकाश उर्फ मुन्ना, उपेंद्र उर्फ गुड्डू (सभी पुत्र मोहन लाल) और नन्ही देवी पत्नी मोहन लाल ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मां रुकम देई, पिता मदन गोपाल, बड़ी बहन चमन और छोटी बहन शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार नवाबगंज अस्पताल में कराया, जहां से सभी को बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बहन चमन के बयान पर थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज हुआ (FIR नं. 0508/2025, धाराएं 323, 452, 504, 506, 427 आदि)। लेकिन इसके बाद भी दबंगों के हौसले नहीं थमे।

27 नवंबर को शाम करीब 4-5 बजे नामजद आरोपी बाबूराम उर्फ हरीश घर के दरवाजे पर खड़े होकर चिल्लाया, “मदन गोपाल या उसके घर के किसी भी सदस्य को एक-दो दिन में यमराज से मिलवा दूंगा।”

उसी दिन शाम करीब 10 बजे तीन अज्ञात युवक मुंह पर गमछा बांधकर घर में घुसे और घायल पिता मदन गोपाल का हाथ पकड़कर जबरन बाहर खींचने लगे। विरोध करने पर धमकी देकर भाग गए।

पीड़िता किरण देवी ने बताया कि आरोपी परिवार बेहद दबंग है और अवैध असलहे रखता है। उनके पक्ष में गांव के प्रधान के पति छेदा लाल उर्फ छिद्दू मुखिया का पूरा सहयोग है, जिनका बड़ा बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है। दबाव और रसूख के डर से अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आज 29 नवंबर को अधिवक्ता किरण देवी ने थाना प्रभारी हाफिजगंज को नया प्रार्थना-पत्र देकर जान-माल की सुरक्षा, तत्काल गिरफ्तारी और उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। परिवार इस वक्त दहशत में है और घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है।

सवाल यह है कि जब एक महिला वकील और उसका परिवार ही अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो आम ग्रामीण क्या करेगा? अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button