दूसरी शादी रचाने पहुंचे मौलाना को पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा, विरोध पर हुई मारपीट, तीन गिरफ्तार

नबावगंज (बरेली)। शादीशुदा जिंदगी के बीच एक मौलाना को दूसरी युवती से इश्क़ करना महंगा पड़ गया। चोरी-छिपे दूसरी शादी करने पहुंचा था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। जैसे ही मौलाना निकाह के लिए मंडप पर पहुंचा, उसकी पहली पत्नी ने वहां पहुंचकर पूरा खेल बिगाड़ दिया। विरोध करने पर मौलाना ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी से मारपीट कर दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौलाना समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
पहले से थी शादी, फिर चुपके से रचा रहा था दूसरा निकाह
शाही थाना क्षेत्र के चकदाह भगवतीपुर निवासी मौलाना हैदर हुसैन का निकाह 2 फरवरी 2025 को नर्गिस नामक युवती से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष इस रिश्ते से असंतुष्ट था। इस बीच मौलाना का कस्बे की एक अन्य युवती से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।
रविवार को मौलाना अपने पिता बुंदन बक्श, बहनोई रफीक अहमद और दर्जनों रिश्तेदारों के साथ चुपचाप कस्बे में दूसरी शादी रचाने पहुंच गया। लेकिन जैसे ही पत्नी नर्गिस को इस निकाह की भनक लगी, वह मौके पर पहुंच गई।
विवाह स्थल पर हंगामा, पत्नी से की गई मारपीट
पत्नी को देखकर मौलाना और उसके परिजन सकते में आ गए। जब नर्गिस ने इस विवाह का विरोध किया, तो मौलाना, उसके पिता और बहनोई ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। नर्गिस ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
तीन गिरफ्तार, केस दर्ज
सूचना पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और भगदड़ के बीच मौलाना हैदर हुसैन, उसके पिता और बहनोई को हिरासत में ले लिया। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नर्गिस की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।






