शादी का झांसा, दुष्कर्म और 10 लाख की मांग, एडीजी के आदेश पर युवक समेत पांच पर केस

फरीदपुर। शादी का भरोसा दिलाकर युवती से दुष्कर्म करने और बाद में 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रिश्ता तोड़ने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। एडीजी के हस्तक्षेप के बाद फरीदपुर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती को होटल ले जाकर किया दुष्कर्म
फरीदपुर के एक मोहल्ले की युवती की दोस्ती बुलंदशहर के अनूपशहर के डरोरा निवासी सचिन से हुई थी। 2 जुलाई को सचिन युवती को फरीदपुर से अपने साथ लेकर गया और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
टीका कर रिश्ता पक्का किया, फिर बदल गया परिवार का रुख
26 सितंबर को युवती के परिवारजन बुलंदशहर पहुंचे और परंपरा अनुसार सचिन का टीका किया। 27 अक्टूबर को युवती के परिजन सगाई की तारीख तय करने दुबारा बुलंदशहर गए, लेकिन इसी दौरान सचिन और उसके परिवार ने 10 लाख रुपये नकद की मांग रख दी।रकम देने में असमर्थता जताने पर शादी से इनकार कर दिया गया।
एडीजी के आदेश पर हुई कार्रवाई
स्थानीय स्तर पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़िता की मां ने मामला एडीजी बरेली के सामने रखा। इसके बाद आदेश मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई आगे बढ़ाई।






