बस्ती यूपी
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के निर्देश पर भाजयुमों के प0 अमन शुक्ला ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराया धन- आगे भी अभियान जारी

बस्ती यूपी
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के निर्देश पर
भाजयुमों के प0 अमन शुक्ला ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराया धन- आगे भी अभियान जारी
बस्ती-कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये मरीजों के इलाज और संसाधन में धन की कमी न होने पाये इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री सहायता कोष में आर्थिक सहायता दिये जाने का क्रम जारी है -भाजपा नेता पं0 अमन शुक्ला
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य पं0 अमन शुक्ला ने 15 लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष में 20400 रूपए जमा कराया
पं0 अमन शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आवाहन किया है कि भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता प्रधानमंत्री राहत कोष में धन जमा करायें बताया कि इस
सहायता राशि में प्रमुख रूप से -अनिल यादव प्रधान केशरई-सूरज शुक्ला-विशाल शुक्ला-भीम सिंह संतोष शुक्ला-मुहीब रजा आलोक पांडेय-सीए दीपक शुक्ला
सर्वेश शुक्ला-अच्युतानंद शास्त्री-विक्रांत त्रिपाठी-प्रधान संघ अध्यक्ष बिंदु यादव बुढौवा-शुभम जयसवाल-राम रूप चौहान-राज मिश्रा-आदि ने योगदान दिया।
संवाददाता दिलीप पांडे बस्ती यूपी