Breaking News
विथरी के आलमपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से रुपए लेने की जांच करने पहुंचे डी एम एम
LIVE BHARAT TV नेटवर्क

बरेली आलमपुर गजरौला में चल रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ₹5000 लेने का आरोप समूह की एक महिला पर लगाया जिसकी शिकायत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पैनी नजर संस्था के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी से की थी जिसकी जांच परियोजना निर्देशक तेजवंत सिंह को दी गई थी जिसमें जांच करने पहुंचे डी एम एम गुरदीप द्वारा समूह की महिलाओं को बुलाकर जानकारी ली गई। और जिसमें करीना स्वयं सहायता समूह के रजिस्टर पर प्रस्तावित समूह द्वारा प्रस्ताव की जानकारी की और महिलाओं से लिए हुए रुपए वापस करा कर दिए डी एम एम समूह को साफ निर्देशित किया गया कि किसी भी महिला से कोई रुपए नहीं लेना है
ब्यूरो रिपोर्ट