No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

प्रधान के संरक्षण में निजी प्लांट में नई परंपरा डालकर नमाज अदा, हिंदू जागरण मंच के विरोध के बाद कार्रवाई l

No Slide Found In Slider.

जनपद बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में काफी दिनों से गांव के प्रधान के संरक्षण में ग्रामीण गुपचुप तरीके से नमाज अदा कर रहे थे। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने ड्रोन से इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद शिकायत कर दी। आपको बता दें यह पूरा मामला बहेड़ी के नैनीताल रोड से सटे गांव जाम सावंत शुमाली में बगैर अनुमति शुक्रवार को दिन में जुम्मे की नमाज एक निजी व्यक्ति की जमीन पर टिनशेड डालकर पढ़ी गई। इससे गुस्साए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने एक्स प्लेटफार्म पर वीडियो डालकर शिकायत की। इसकी जानकारी लगने पर सक्रिय हुई पुलिस ने गांव के प्रधान समेत सात नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पटेल ने ट्विटर हैंडल एक्स पर ड्रोन कैमरे से बनाई एक वीडियो ट्वीट की थी। इसमें चहारदीवारी में टीन शेड डालकर गांव के कुछ लोग शुक्रवार के दिन जुम्मे की नमाज अदा कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला गांव में न कोई मंदिर है और न ही कोई मस्जिद है। इस गांव में 40 प्रतिशत हिंदू और 62 प्रतिशत मुस्लिम निवास करते हैं। गांव में कदीर अहमद के प्लॉट है, जिसमें चहारदीवारी कर टिनशेड डाला गया था। इसके अंदर काफी दिनों से गांव के प्रधान के संरक्षण पर ग्रामीण गुपचुप तरीके से नमाज अदा कर रहे थे। इस तरह नमाज अदा करने की प्रशासन से कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस ने गांव के प्रधान आरिफ, कदीर अहमद, मुजम्मिल, मोहम्मद आरिफ, अकील अहमद, छोटे, मोहम्मद शाहिद व गांव के अज्ञात लोगों के खिलाफ बगैर अनुमति के नमाज पढ़ने, अवैध रूप से मस्जिद बनाने का मामला दर्ज किया है। बहेड़ी इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत मिलते ही मौके पर जाकर जांच की गई। इस तरह की हरकत कर फिजा खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्य आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया था। कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उस स्थान पर तालाबंदी भी की गई है।

 ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी

  

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button