टेंट हाउस में लगी आग से मचा हड़काम, लाखों का सामान जलकर राख

रिपोर्ट: देवेंद्र पटेल, बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बंजरिया में शुक्रवार देर रात आरिफ टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि टेंट हाउस का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाव कार्य शुरू किया।
वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग
स्थानीय लोगों के अनुसार, टेंट हाउस में रात को वेल्डिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी रातभर सुलगती रही और देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग ने तेजी से पूरे टेंट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से कुछ कुर्सियां और अन्य सामान बाहर निकाला गया, लेकिन अधिकांश सामान आग की भेंट चढ़ गया।
अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण
घटना की सूचना पर थाना हाफिजगंज के प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नुकसान का आकलन किया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं
भीषण आग के बावजूद राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों और अधिकारियों ने समय रहते हालात को नियंत्रित कर लिया।