5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…दोनों पैरों में लगी गोली एक पुलिस कर्मी घायल

बरेली । कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में दुराचार के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ में आरोपी ग्राम रहपुरा घनश्याम निवासी अकील अहमद पुत्र जमील अहमद के दोनों पैरों में गोली लगी है । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया था पुलिस ने बताया कि गत 5 जून साम 5 बजे को आरोपी अकील ने 5 साल की कक्षा एक की छात्रा को दुकान से टाँफी दिलवाने का लालच देकर गाँव के एक प्राइमरी स्कूल के शैचालय में ले गया । और वहां दुष्कर्म किया कर फरार हो गया था । भाग कर जाते समय आरोपी अकील ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी थी ।इस मामले में पुलिस देवरनिया कोतवाली के क्षेत्र रोहिली मोड पुलिया के निकट चेकिंग कर रही थी । इस दौरान एक व्यक्ति तेजी से दूसरी तरफ भागा । पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया ।लेकिन उसने पुलिस पर फायर कर दिया । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के दोनों पैर में गोली लग गई । आरोपी अकील अहमद को बहेड़ी सी एच सी मेडिकल को लाया गया ।
जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।आरोपी के पास से 1 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा करतूत, एक खोखा 315 बोर बरामद किया है ।
टीम में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा , क्राईम इंस्पेक्टर रामवीर सिंह , उपनिरीक्षक मनोज कुमार,कांस्टेबल सत्येंद्र भाटी, बिट्टू सिंह मौजूद थे ।