प्रेमनगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला संचालिका सहित चार गिरफ्तार
पुलिस की छापेमारी में बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज

बरेली। जनपद बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में संचालित देह व्यापार के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला मुख्य संचालिका बताई जा रही है। मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 135 पैकेट कंडोम, नकदी, मैनफोर्स गोली, नारियल तेल और मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र नगर स्थित मकान नंबर B-09 में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री आशुतोष शिवम के निर्देशन में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। छापे के दौरान मकान से चार व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी
- मोहम्मद सोहेल पुत्र मोहम्मद यासीन, निवासी अध कटा, ख्बानी बेगम, थाना नवाबगंज, बरेली — उम्र 21 वर्ष
- सुमित सागर पुत्र विजेंद्र पाल सागर, निवासी सुर्खा बानस्वाना, दुर्गा मंदिर वाली गली, थाना प्रेमनगर, बरेली — उम्र 21 वर्ष
- मनजीत कौर पत्नी स्व. एम. आर्शीवादम वेनेडिक्ट, निवासी बी-09, राजेन्द्र नगर, थाना प्रेमनगर — उम्र 42 वर्ष
- नन्ही पत्नी जीतराम, निवासी चेना ठिरिया, थाना नवाबगंज, बरेली — उम्र 30 वर्ष
मौके से बरामद सामग्री
- 135 पैकेट बंद कंडोम
- 06 खुले कंडोम
- 03 मोबाइल फोन
- ₹1350 नकद
- 02 पत्ते मैनफोर्स स्टे लोंग टैबलेट
- 02 शीशी नारियल तेल (डाबर आवला अनमोल गोल्ड ब्रांड)
पंजीकृत अभियोग
थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 213/25, धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- श्री आशुतोष शिवम — क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम
- श्री आशुतोष रघुवंशी — प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रेमनगर
- उ0नि0 जगदीश चंद्र जोशी — चौकी प्रभारी, आवास विकास
- उ0नि0 मौ० सरताज — चौकी प्रभारी, कानूनगोयान
- उ0नि0 आशीष कुमार — चौकी प्रभारी, शाहबाद
- म0उ0नि0 श्रीमती वर्षा राघव — थाना प्रेमनगर
- म0का0 3610 श्वेता, म0का0 105 शिवी
- का0 प्रवीण कुमार, विपिन, अमरीश, विष्णु, सतेन्द्र (थाना प्रेमनगर)
पुलिस का बयान:
“हम किसी भी कीमत पर जनपद में अनैतिक गतिविधियों को पनपने नहीं देंगे। इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”— श्री आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम