बरेली पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक झटका… दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, चार लाइन हाजिर, 12 थाना प्रभारियों के तबादले

बरेली। जिले में पुलिस कार्यशैली को चुस्त-दुरुस्त और जवाबदेह बनाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। इस फेरबदल में दो थानाध्यक्षों को सस्पेंड, दो को लाइन हाजिर किया गया, जबकि 12 थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है।
लापरवाही पर सीधी कार्रवाई
कर्तव्यपालन में शिथिलता और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिरौली थाना प्रभारी रामरतन और भुता थाना प्रभारी भारत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सुभाषनगर और फतेहगंज पश्चिमी थाने के प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
थाना प्रभारियों के तबादले (Transfer List)
नए तैनाती स्थल स्थानांतरित अधिकारी पूर्व तैनाती
भुता थाना रविन्द्र कुमार इज्जतनगर सिरौली थाना जगत सिंह AHT
AHT प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी साइबर थाना
बिथरी चैनपुर चंद्रप्रकाश शुक्ला – सीबीगंज अभिषेक कुमार बिथरी चैनपुर,किला सुरेश चंद्र गौतम सीबीगंजशेरगढ़ राजेश कुमार किला,देवरनियां आशुतोष द्विवेदी शेरगढ़,साइबर थाना दिनेश कुमार शर्मा देवरनियां,सुभाषनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन भमौरा राजकुमार शर्मा -फतेहगंज पश्चिमी (क्राइम) सुरेन्द्र पाल सिंह पुलिस लाइन,रिजर्व पुलिस लाइन प्रदीप कुमार चतुर्वेदी फतेहगंज पश्चिम
SSP का सख्त संदेश
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि यह फेरबदल आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण, अपराध नियंत्रण और निष्पक्ष पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। “अब लापरवाही, गैर-जवाबदेही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर थाना प्रभारी को परिणाम देने होंगे।”
सुधरेगी पुलिस की छवि
इस फेरबदल से पुलिस महकमे में न सिर्फ जवाबदेही बढ़ेगी बल्कि आम जनता के बीच भरोसे की भावना को भी बल मिलेगा।
थाना स्तर पर अधिकारी अब सिर्फ कुर्सी नहीं, ज़िम्मेदारी के साथ काम करेंगे — यही इस कार्रवाई का मूल उद्देश्य है।






