No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

पति को छोड़कर ‘आशिक’ संग रहने लगी थी मीरा, उसी ने ले ली जान  मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा

No Slide Found In Slider.

बरेली। रामगंगा नगर सेक्टर-7 में शुक्रवार को एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मीरा शर्मा (निवासी – मीरपुर रिछौला, थाना बीसलपुर, पीलीभीत) के रूप में हुई है। मीरा का शव किराए के कमरे में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और बेरहमी से पिटाई की पुष्टि हुई है।

मीरा बीते एक साल से पति को छोड़कर अपने प्रेमी गुड्डू उर्फ आशिक (निवासी – शाहजहांपुर) के साथ रह रही थी। घटना के बाद से गुड्डू फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने मृतका के चार वर्षीय बेटे की मौजूदगी में की गई शुरुआती पूछताछ में हत्या का संदेह गुड्डू पर मजबूत माना है।

ऐसे हुआ खुलासा

रामगंगा नगर सेक्टर-7 के ब्लॉक-8 में रहने वाले पड़ोसियों ने शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना दी कि एक कमरे में महिला का शव पड़ा है और चार साल का बच्चा उसके पास बैठा है। बिथरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि मीरा की गला दबाकर हत्या की गई, साथ ही शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई। मौत का समय लगभग 20 घंटे पूर्व का माना गया, यानी गुरुवार रात को ही हत्या की आशंका है।

बेटे ने बताया ‘मामा’ ने मारा

पुलिस द्वारा बच्चे से बातचीत करने पर वह डरा-सहमा हुआ मिला। आसपास की महिलाओं ने दुलारते हुए जब बात की तो उसने बताया कि “मामा” (गुड्डू) ने ही मां का गला दबा दिया था। पड़ोसियों के बयान भी इसी बात की पुष्टि करते हैं।

पति से चल रहा था विवाद

मीरा की शादी आठ साल पहले भुता थाना क्षेत्र के मल्हपुर गांव निवासी पवन से हुई थी। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले पति-पत्नी में विवाद के चलते मीरा घर छोड़कर चली आई थी और अपने छोटे बेटे को साथ लेकर रामगंगा नगर में गुड्डू के साथ रहने लगी थी।

कभी-कभी पवन भी मीरा के पास आता था और झगड़ा करता था। एक-दो बार वह बेटे को जबरन ले गया, लेकिन मीरा फिर से उसे वापस ले आई थी। मीरा का बड़ा बेटा अब भी पिता के साथ ही रह रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गुड्डू की तलाश

मृतका के पिता की तहरीर पर गुड्डू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीओ हाईवे नीरज मिश्र ने बताया कि महिला की हत्या गंभीर मामला है और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

पुलिस अब गुड्डू के साथ-साथ मीरा के पति पवन की भी तलाश कर रही है, ताकि पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ा जा सके और सच्चाई सामने लाई जा सके।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button