घरेलू कलह में टूटा धैर्य, बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान
रविवार सुबह बबूल के पेड़ से लटका मिला शव, बहू-बेटे से चल रहा था विवाद, फोरेंसिक टीम ने की जांच

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। घरेलू कलह से परेशान एक 63 वर्षीय बुजुर्ग ने रविवार सुबह आत्महत्या कर ली। मोहल्ला नौगमा निवासी बुजुर्ग का शव रहपुरा अंडरपास के पास एक बबूल के पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक तनाव सामने आया है।
सुबह की शुरुआत बनी डरावनी
रविवार सुबह करीब 5 बजे कुछ लोग रोज़ की तरह टहलने निकले थे, तभी रहपुरा अंडरपास के पास सड़क किनारे एक बबूल के पेड़ से किसी व्यक्ति का शव लटका देख लोगों के होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पीआरवी 230 पर तैनात कांस्टेबल गौरव मालिक को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची।
पहनावे से की गई पहचान, मौके पर मिला लुग्गी का फंदा
शव की पहचान मोहल्ला नौगमा निवासी सुखलाल (पुत्र छोटेलाल गुर्जर) के रूप में हुई। वह अपने ही पहने हुए लुग्गी से फंदा बनाकर पेड़ से झूल गए थे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर जांच की और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
पारिवारिक कलह बना कारण
परिजनों ने बताया कि सुखलाल का अपने बेटे अवधेश और बहू से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। पड़ोसियों ने भी पुष्टि की कि शनिवार रात घर में जोरदार कहासुनी हुई थी। आशंका है कि इसी से दुखी होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी नेमवती बेसुध हैं और रोते हुए बार-बार यही कह रही हैं— “उन्हें क्यों कुछ समझा नहीं पाया…”
पुलिस का कहना
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”उपनिरीक्षक पवन कुमार, फतेहगंज पश्चिमी