बरेली मे मात्र कुछ अर्से मे ही फर्श से अर्श पर पहुंचे एक बड़े भूमाफिया की अनाधिकृत कालौनी पर आज बीडीए ने अपना चाबुक चलाया।बिना नियम और मानकों के अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर बने भवन को ध्वस्त करने के साथ ही खाली पड़े प्लाटो पर जेसीबी से खुदाई की।
पीलीबंगा बाईपास रोड पर मुंडिया अहमदनगर के पास शहर का एक बड़ा भूमाफिया व अवैध कालोनाइजर बिना नियम व मानकों के कॉलोनी काट कर प्लाटिंग कर रहा था।बीडीए ने उसे अब से करीब साल भर पहले उत्तर प्रदेश नगर योजना व अधिनियम की कयी मानकों के विपरीत कालोनी काटने पर नोटिस जारी किया था,जिसका जवाब नहीं आने पर आज बीडीए की टीम ने अनाधिकृत रूप से की जा रही प्लाटिंग बाली जगह पर बने भवन को नायब तहसीलदार महिलाल गंगवार व इज्जतनगर पुलिस की मदद से जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।इसके अलावा वहां पड़े खाली प्लाटो पर को भी जेसीबी से खोद कर आवश्यक कार्रवाई की गई।बीडीए के अधिशासी अभियंता (प्रवर्तन) राजीव दीक्षित ने बताया कि यहाँ काटी जा रही कालोनी नियम व मानकों के विपरीत थी जिसको नोटिस करीब साल भर पहले नोटिस भेजा गया था।आज विधिक रूप से बीडीए व तहसील प्रशासन की टीम ने पुलिस की मदद से इस पर कार्रवाई की ।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली देवेंद्र पटेल /अल्तमस, सिद्दीकी