Breaking News
रेलवे ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग की मौत

बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के गांव परगमन निवासी 75 वर्षीय रीतराम की रविवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, रीतराम भैंस को जंगल किनारे चराकर घर लौट रहे थे। नकटिया पुल के पास रेलवे लाइन पार करते समय अचानक आई ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रानी सहित परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के ग्रामीणों ने भी घटना की जानकारी पुलिस को दी।