विकास भवन से निकली तिरंगा यात्रा,दिया देश की एकता का संदेश

बरेली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत आज दिनांक 14.08.2025 को पूर्व निर्धारित कार्यकमानुसार पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों / कार्मिकों की सहभागिता से विकास भवन परिसर से अविनाश सिंह, जिलाधिकारी, बरेली द्वारा दिनेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी एवं कमल किशोर, जिला पंचायत राज अधिकारी, बरेली की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ करते हुये स्वयं नेतृत्व प्रदान किया। उक्त तिरंगा यात्रा में लगभग 800 ग्राम प्रधान एवं हजारों कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए तिरंगा यात्रा को अत्यधिक सफल बनाने में सहभागिता प्रदान की गयी। उक्त तिरंगा यात्रा भारत माता की जय-जयकार एवं वन्देमातरम् तथा देश की शान में अन्य उदघोषों के साथ विकास भवन परिसर से प्रारम्भ होकर श्यामगंज ओबरब्रिज से होते हुए डमरू चौराहा डेलापीर से आई०वी०आर०आई० होते हुए इज्जतनगर स्टेशन के आगे से कुदेशिया ओबरब्रिज होते हुए टीवरीनाथ मन्दिर के आगे से भारत सेवा ट्रस्ट के रास्ते महादेव सेतु से गुजरते हुए अय्यूबखॉ चौराहा होते हुए चौकी चौराहा के निकट सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर भव्यता के साथ सम्पन्न हुई।





