
बरेली। थाना कैंट क्षेत्र में 9वीं कक्षा की छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले दो मनचलों आसिफ और शोएब को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सख्ती के आगे उनकी दबंगई कुछ ही मिनटों में ढह गई। हवालात से निकलते समय दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे।
घटना का खुलासा
बताया गया कि आरोपी लंबे समय से छात्रा को स्कूल से घर लौटते समय परेशान कर रहे थे और उसका पीछा करते थे। परिजनों की तहरीर पर थाना कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सख्त पूछताछ में दोनों आरोपी गिड़गिड़ाते हुए बोले “आज से किसी बहन-बेटी के साथ ऐसी हरकत नहीं करेंगे। सभी हमारी बहनें हैं, हमें माफ कर दीजिए।”