हत्या के तीन आरोपी दबोचे, एक मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया
तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, फरार आरोपियों की तलाश जारी

बरेली। शहर में हुई एक सनसनीखेज हत्या की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। हत्या के तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। 10 सितम्बर 2025 की रात गौरव गोस्वामी पुत्र छोटेलाल, निवासी वार्ड नं. 7 विशारतगंज, चरेली, अपने भाइयों और दोस्तों के साथ साई किशोर होटल में खाना खाने गया था। लौटते समय सेटेलाइट चौराहे पर एक मामूली
हत्या में नामजद 08 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बारादरी में मु०अ०सं० 1067/25, धारा 190/191(2), (3)/115(2)/351 (2)/352 /109/103(1) बीएनएस के तहत अनस सहित कुल 08 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। टेम्पो चालक अनस पुत्र लतीफ और उसके साथियों ने गौरव व उसके साथियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की।
इस दौरान आरोपी बिहारी सोनकर द्वारा की गई फायरिंग में गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
तीन पुलिस टीमें गठित, 48 घंटे में बड़ी सफलता
घटना की गंभीरता को देखते हुए साओ नगर तृतीय और थाना प्रभारी बारादरी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और एसओजी समेत तीन पुलिस टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया।
मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, दो अन्य दबोचे गए
12 सितम्बर की रात एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों की घेराबंदी की। अभियुक्त शेखर पुत्र रामप्रकाश यादव, निवासी खुर्रम गौटिया, को 99 बीघा क्षेत्र में घेरने पर उसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएँ पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। दूसरी टीम ने दो अन्य अभियुक्तों अनस पुत्र लतीफ और चंदन मौर्य पुत्र कल्याण मौर्य को सुरेश शर्मा नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद, घायल आरोपी शेखर के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इस कृत्य में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस पूरी कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता और अपराध पर सख्ती की नीति को स्पष्ट रूप से उजागर किया है। मानुस पारीक, एसपी सिटी