सिरौली थाने में युवक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव निलंबित, एसएसपी ने की त्वरित कार्रवाई

बरेली: सिरौली थाना क्षेत्र में युवक के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में तैनात दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संग्रामपुर गांव निवासी युवक शीशपाल मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा था, जहां दरोगा ने उसे थाने के गेट पर ही रोक लिया और पूछताछ के दौरान उसकी जाति पूछी। जाति जानने के बाद दरोगा ने कथित रूप से अभद्र व्यवहार करते हुए उसके बाल पकड़कर थप्पड़ मारे।
घटना का एक वीडियो शीशपाल के साथी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने थाना प्रभारी से इस घटना की पूरी रिपोर्ट भी तलब की थी।
इंस्पेक्टर ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट
सिरौली थाने के क्राइम इंस्पेक्टर भारत सिंह के अनुसार, घटना दो दिन पुरानी है और वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी, जो भेज दी गई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक उस समय नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था और मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर आया था। हालांकि, दरोगा द्वारा की गई प्रतिक्रिया अनुचित थी।
दो माह पहले हो चुका है तबादला, नहीं हुए थे रिलीव
सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र सिंह यादव का तबादला दो माह पूर्व मुरादाबाद के लिए किया जा चुका था, लेकिन अभी तक उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव नहीं किया गया था। हाल ही में उन्हें हेड कांस्टेबल से प्रमोशन देकर दरोगा बनाया गया था और वह लंबे समय से सिरौली थाने में कार्यरत थे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और जातिगत भेदभाव जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।