रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई प्रधानाचार्य, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

बरेली। प्राथमिक विद्यालय म्यूड़ी खुर्द की प्रधानाचार्य सरिता वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार राजकुमार से एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें पहली किस्त के तौर पर ये रकम ली जा रही थी।
राजकुमार ने बताया कि उनके और सरिता वर्मा के 32 वर्षों से पारिवारिक संबंध हैं। वह उनके कई निजी और शासकीय निर्माण कार्य कर चुके हैं। इसके एवज में सरिता वर्मा पर पहले से करीब डेढ़ लाख रुपये का उधार भी है।
राजकुमार का आरोप है कि स्कूल में हुए निर्माण कार्य के भुगतान के बाद भी सरिता वर्मा ने पहले भी एक लाख रुपये रिश्वत ली थी। अब दोबारा उन्होंने यह कहते हुए रकम मांगी कि “निरीक्षण के दौरान अफसरों को भी पैसे देने होंगे।”
शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और सरिता वर्मा को 50 हजार रुपये लेते समय गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया है।