सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, फरीदपुर में इंस्टाग्राम पर की आपत्तिजनक पोस्ट।

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में फरीदपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद असब ने इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसकी जानकारी सामने आते ही मामला तूल पकड़ गया।
हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, पुलिस पर बढ़ा दबाव
पोस्ट वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। हिंदू नेता हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर मामले को उठाते हुए यूपी पुलिस, बरेली पुलिस और एडीजी जोन बरेली को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह पोस्ट सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है और ऐसे मामलों में तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आईटी एक्ट में केस, रात में हिरासत में लिया गया आरोपी
थाना फरीदपुर प्रभारी राधेश्याम ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि “रात में मोहम्मद असब को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री फैलाना गंभीर अपराध है।”
इलाके में रोष, पुलिस बढ़ा रही निगरानी
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई है। पुलिस ने इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर बढ़ती निगरानी, प्रशासन सख्त
इस मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर प्रशासन की सतर्कता और सख्ती को रेखांकित किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “किसी भी धर्म, व्यक्ति या पद के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है।”






