बरेली पकड़ा गया तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी

बलिया। करीब डेढ़ दशक पूर्व जनपद में हुए करोड़ों के खाद्यान्न घोटाले के आरोपित तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी राज कुमार दुबे को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) वाराणसी की टीम ने बरेली से. गिरफ्तार किया है। वह बांसडीह के ग्राम हुसैनाबाद का रहने वाला है। ईओडब्ल्यू वाराणसी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि उसे आफिसर्स कालोनी, कचहरी थाना कोतवाली, बरेली से टीम ने दबोचा.। इसी वर्ष जुलाई में भी तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा क्रो ईओडब्ल्यू वाराणसी ने बलिया से गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश किया था।
संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया के विकास खंड बांसडीह के विभिन्न गावों में ग्राम पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था, पर कार्य मानक के अनुरूप न होने के साथ ही अपूर्ण पाया गया था। यही नहीं, मजदूरों को कार्य के बदले आवंटित खाद्यान्न (चावल) को वितरित न कर आरोपित ने गबन कर लिया था। इस संबंध में थाना बांसडीह में मुकदमा दर्ज किया गया था






