No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

सेल्समैन की पत्नी की रहस्यमयी मौत, मायके ने लगाया हत्या का आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना किला क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जहर खाने से 35 वर्षीय शहनाज़ की मौत के बाद मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब शहनाज़ की मौत आत्महत्या है या हत्या इसका सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा।

मृतका शहनाज़, थाना किला के सुरखाबानखाना निवासी इंतज़ार हुसैन की बेटी थी। उसकी शादी किला क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला निवासी माजिद से हुई थी, जो सेल्समैन का काम करता है। परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, जिसको लेकर शहनाज़ मानसिक रूप से परेशान रहती थी। मायके वालों का कहना है कि यही घरेलू कलह उसकी मौत की बड़ी वजह हो सकती है।

मृतका के भाई मोहसिन ने बताया कि सुबह अचानक सूचना मिली कि शहनाज़ की तबीयत गंभीर है। परिजन जब उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि शरीर से झाग निकल रहा था, जिससे जहर दिए जाने की आशंका और गहरी हो गई।

पति माजिद का दावा है कि शहनाज़ ने खुद ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जबकि मायके पक्ष इस दलील को सिरे से खारिज कर रहा है। उनका कहना है कि शहनाज़ की तबीयत बिल्कुल ठीक थी और उसे साजिश के तहत जहर देकर मारा गया। घटना के बाद दोनों परिवारों में तनाव का माहौल बना हुआ है।

सबसे दर्दनाक दृश्य तब सामने आया, जब मृतका की 6 साल की मासूम बेटी बार-बार यही कहती रही“रात से मम्मी नहीं उठीं…”

बच्ची की मासूम बातें सुनकर मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाए और माहौल गमगीन हो गया।

किला थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी पक्ष से लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि घरेलू विवाद, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और मेडिकल रिपोर्ट हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button