आज अपना दल एस बरेली ने जिला पंचायत वार्ड नंबर 26 फतेहगंज पश्चिमी में अपना सदस्यता अभियान चलाया और विभिन्न गांवों में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अभिषेक गंगवार के पक्ष मतदान करने की अपील की
गांव है ज़ालिम नगला, अमौर,पस्तौर , खानपुर ,जनक जागीर,खतौला हुलास कुवंर आदि गांवों का तुफानी दौरा किया
प्रदेश महासचिव श्री जे एन कटिहार जी, जिला अध्यक्ष बरेली आनन्द मोहन पटेल जी, प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र पटेल जी, महानगर अध्यक्ष श्री जकीउददीन जी , विधानसभा अध्यक्ष मीरगंज करन गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष भोजीपुरा श्री मनोज गंगवार जी, युवा मंच जिला अध्यक्ष अवधेश गंगवार जी, विधानसभा महासचिव श्री जितेन्द्र कुमार जी, वार्ड नंबर 27 फतेहगंज पश्चिमी से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मंच मयंक गंगवार जी भी उपस्थित रहे